राज्य सरकार की विफलता प्रमाणित – प्रेम कुमार

899
0
SHARE

prem-kumar_650x400_61448811285 (1)

संवाददाता.पटना.बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता डा प्रेम कुमार ने कहा कि सूबे की महागठबंधन सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। जो अब प्रमाणित हो रही है। राज्य सरकार द्वारा लागू प्रत्येक योजनाएं असफल हो रही है। महागठबंधन के नेता चुनाव के समय घोषणाएं तो कर दिये, किन्तु सरकार बनने के बाद उन घोषणाओं पर अमल करने के बजाए अपनी चिंता करने में लगे हैं।

डा कुमार ने कहा कि सरकार के साथ-साथ सरकारी तंत्र भी पूरी तरह विफल साबित हो रही। जिसके कारण माननीय उच्च न्यायालय को भी बार-बार राज्य सरकार को निर्देशित करना पड़ रहा है। जो सरकार की विफलता को प्रमाणित कर रही है। फिर भी सरकार की आंखे नही खुल रही हैं। केन्द्र सरकार की योजना जिसका क्रियान्वयन राज्य सरकार को करना है अथवा राज्य सरकार द्वारा घोषित योजना हो, छात्रों के नामांकन, एडमिट कार्ड, छात्रवृति, कृषि समन्वयकों की नियुक्ति, शिक्षकों की नियुक्ति, वेतन, पदस्थापन, सरकारी कार्यालयों में नियुक्ति, अतिक्रमण, पानी, बिजली, स्वास्थ्य, जलजमाव, बाढ़, आपदा हर वो कार्य जिसका क्रियान्वयन सरकार को करना होता है, बिना माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश के वो कार्य सूबे में नही हो रहा है।महागठबंधन में शामिल दलों को राज्य के गरीबों की चिंता नही है उन्हें अपनी कुर्सी की चिंता है। जिस कारण उन्हें माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश भी सुनाई नही पड़ते। कई ऐसे उदाहरण है जो सरकार की विफलता को प्रमाणित करता है।

 

 

 

LEAVE A REPLY