दानापुर मंडल में ट्रेनों के समय पालन में उल्लेखनीय सुधार– डीआरएम

1760
0
SHARE

khagaul......danapur ke drm ramesh kumar jha

सुधीर मधुकर.दानापुर.दानापुर रेल मंडल में लगनशील अधिकारियों और कर्मचारियों प्रयासों से समयपालन में उल्लेखनीय सुधार हुआ है | इसकी जानकारी देते हुए मंडल के डीआरएम रमेश कुमार झा ने बताया है कि जून 2017 के दौरान मेल एक्सप्रेस गाड़ियों का समय पालन जून 2016 में दर्ज 73.2 प्रतिशत की तुलना में12.58 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि के साथ 82.41 प्रतिशत दर्ज की गई। इस के लिए एक विशेष योजना बनायीं गयी है | इस योजना के तहत मंडल से होकर गुजरने वाली तथा खुलने और समाप्त होनेवाली मेल एक्सप्रेस गाड़ियों के समय पालन में सुधार के लिए अधिकारियों व सुपरवाइजरी स्टाफ द्वारा ट्रेनों की वास्तविक समय की निगरानी की जा रही है।

किसी अप्रत्याशित घटना से तुरंत निपटने के लिए पीक पीरियड ( जिस समय गाड़ियों की आवाजाही अत्यधिक होती है) के दौरान कंट्रोल में अधिकारियों की मौजूदगी रहती है।अक्सर देर से चलने वाली ट्रेनों का अधिकारियों व सुपरवाइजरों द्वारा फुटप्लेट (गाड़ियों के इंजन में चढ़कर यात्रा करना) निरीक्षण किया जाता है।

आवश्यकतानुसार ट्रेनों के अनुरक्षण,रखरखाव में लगने वाले समय में कमी लाकर मंडल से आरम्भ होने वाली मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को समय पर खोलने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए नियमित तौर पर कर्मचारियों के प्रशंसनीय कार्य के लिए उचित पुरस्कार दिया जा रहा है तथा उनकी  समस्यओं का निराकरण हरसंभव तत्काल किया जा रहा है।समय पालन के सुधार  हेतु सभी विभागों के योगदान, प्रदर्शन तथा समस्यायों की समीक्षा के लिए मंडल रेल प्रवंधक के साथ समय-पालन पर नियमित मीटिंग जिससे अलग-अलग विभागों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए ट्रेनों के लेट-लतीफी के समस्यायों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है।किसी कारणवश मार्ग में हुई समय की देरी की क्षतिपूर्ति करने के लिए रेलखंडों में अस्थायी गति बंधन सीमा मेंआवश्यकतानुसार ढील, छूट दिया जा रहा है।समय पालन को बनाए रखने के लिए लोको पायलटों को सर्वाधिक अनुमान्य गति से ट्रेन चलाने  की सलाह दी जा रही है।

किसी एसेट फेलियर (परिचालन से संबंधित यंत्रों ) की दशा में सुधार के लिए सभी शाखाधिकारियों द्वारा आपसी समन्वय बनाते हुए त्वरित कार्रवाई की जा रही है।ट्रेनों को समयबद्ध चलाने हेतु मालगाड़ियों के रेकों को यथासंभव मेन लाइन के बजाय लूप लाइन में रखा जा रहा है ताकि मेल एक्सप्रेस गाड़ियों का परिचालन निर्बाध रूप से किया जा सके।उचित योजना बनाकर मालगाड़ियों को उपलब्ध मार्ग से चलाया जा रहा है ताकि मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन को प्रभावित होने से बचाया जा सके।

 

LEAVE A REPLY