संवाददाता.पटना.भ्रष्टाचार के मामले में फंसे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे.यह फैसला राजद विधान मंडल दल की बैठक में लिया गया.बैठक के बाद वित्तमंत्री व राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी ने यह जानकारी पत्रकारों को दी.
राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर सोमवार को राजद विधान मंडल दल की बैठक हुई जिसमें राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद,राबड़ी देवी,रामचन्द्र पूर्वे सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए सिद्द्की ने बताया कि विपक्ष के दवाब में तेजस्वी यादव के इस्तीफा नहीं देने का फैसला लिया गया.इसके अलावा 27 अगस्त की रैली की तैयारी पर चर्चा हुई.राष्ट्रीय राजनीति व राष्ट्रपति चुनाव पर भी विधायकों के साथ चर्चा हुई.उन्होंने यह भी बताया कि रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद से फोन पर बातचीत की है.