पंचायत स्तर पर शक्ति केन्द्र का 25 सितम्बर तक गठन कर लेने का निर्देश

1160
0
SHARE

photo-1

संवाददाता.पटना.भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल जी सात से नौ जुलाई तक अपने तीन दिवसीय बिहार दौरे के दूसरे दिन 8 जुलाई को सुबह से लेकर देर शाम तक पार्टी की गतिविधियों में व्यस्त रहे।उन्होंने सबसे पहले मोर्चा अध्यक्षों एवं प्रकोष्ठ के संयोजकों के साथ बैठक की फिर प्रकल्प व विभाग संयोजकों के साथ बैठक की जिसका समापन दोपहर तक हुआ। भोजनावकाश के बाद के सत्र में रामलाल जी ने प्रदेश पदाधिकारियोंए मोर्चा अध्यक्षों, जिला प्रभारी एवं जिलाध्यक्षों के साथ बैठक के बाद शाम को सबसे अंत में बिहार भाजपा की कोर कमिटी के साथ बैठक की। रामलाल ने भाजपा के इन सभी पदाधिकारियों के साथ मुलाकात व संवाद करते हुए दीन दयाल उपाध्याय शताब्दी वर्ष के अंतर्गत जिला, मंडल व बूथ स्तर तक एक. दो कार्यक्रम आयोजित करने का सभी मोर्चों को निर्देश दिया। उन्होंने सभी प्रकल्प व विभाग को जिला स्तर तक ले जाने का निर्देश दिया वहीँ पार्टी संगठन और सभी मोर्चा व प्रकोष्ठ को बूथ स्तर तक संगठन खड़ा कर पार्टी को जमीनी धरातल पर बहुत सक्रिय करने का भी निर्देश दिया। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने कहा कि जब तक बूथ स्तर तक संगठन गठित और सक्रिय  नहीं होगा तब तक हम जमीनी धरातल पर और जन-जन के बीच मजबूत नहीं हो पाएंगे। जिला और मंडलों के बाद हमारा इरादा हर बूथ तक सक्रिय होना है। हर पंचायत पर एक शक्ति केन्द्र होगा, जिसका गठन 25 सितम्बर तक कर लेना है। हर बूथ को सामाजिक. राजनीतिक शक्ति के केन्द्र के तौर पर इस तरह मजबूत करना होगा की जिसमें सभी वर्गों का समावेश हो। उन्होंने हर महीने के आखिरी रविवार को बूथों पर 10 बजे बैठक करने और 11 बजे रेडियो के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात को सुनने और सुनाने का टास्क दिया।

 

9 जुलाई को अपने बिहार प्रवास के तीसरे दिन रामलाल जी दो सत्रों में बिहार भाजपा के सभी सांसदों, विधायकों एवं विधान पार्षदों के साथ बैठक करेंगे। फिर शाम में दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे। इससे पहले 7 जुलाई को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पटना पहुँचते ही सीधे मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गये जहाँ उन्होंने रजला कुढ़नी में वृक्षारोपण करने के बाद तुर्की स्थित एमजेएम मेडिकल कॉलेज सभागार में भाजपा की जिला कार्यसमिति की बैठक को संबोधित किया। इस बैठक में रामलाल जी नें कहा की आज गरीब परिवार में जन्मा चाय बेचने वाले का बेटा गरीबों का प्रधानमंत्री है जिसने पूरी दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ाया है। सीमाओं की सुरक्षा बढ़ी है। पहली बार देश में मजबूत सरकार नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बनी है जिसने जवान. किसान और ज्ञान. विज्ञान एवं नौजवान सबका कल्याण करने का संकल्प लिया है।

 

 

LEAVE A REPLY