सुधीर मधुकर.पटना.गुरुवार को पटना के बेऊर थाना प्रभारी राकेश यादव को निगरानी ने सवा लाख रुपया रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है | निगरानी डीएसपी महाराज कनिष्क कुमार के नेतृत्व में टीम ने बेउर थानेदार राकेश कुमार को उस वक्त उनके कार्यालय कक्ष में ही दबोच लिया जब वे पटना सिटी के गुलमहियाबाग़ कच्ची दरगाह निवासी स्व रामश्वर प्रसाद सिन्हा के बेटे अमरेन्द्र कुमार से बेऊर में स्थित उनकी जमीन को लेकर चल रहे विवाद के मामले में एफआईआर दर्ज कराने के लिए 1.25 लाख रुपये घुस की रकम ले रहे थे |
निगरानी टीम ने राकेश कुमार को कब्जे में लेते हुए तत्काल आवश्यक कागजी करवाई करने के बाद अपने साथ लेकर पटना चली गयी | बता दें कि बेउर थाना पिछले कुछ दिनों से लगातार खबरों में बना हुआ है. शराब तस्करी के मामले में कुछ महीने पहले पूरे थाने को ही लाइन हाजिर कर दिया गया था. जांच के बाद इस थाने से संबंधित 2 पुलिसकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त भी किया जा चुका है | दरअसल निगरानी की टीम राकेश यादव पर पिछले कुछ दिनों से नजर रखे हुई थी.राकेशयादव के खिलाफ कच्ची दरगाह के अमरेन्द्र कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वे जमीन विवाद के एक मामले में FIR दर्ज करने के एवज में 1.25 लाख रूपए मांग रहे थे |
बेऊर थाना प्रभारी राकेश यादव कच्ची दरगाह के रहने वाले अमरेंद्र कुमार से बेऊर में स्थित उनकी जमीन को लेकर चल रहे विवाद के मामले में एफआईआर दर्ज कराने के लिए 1.25 लाख रुपये की मांग कर रहे थे | इस मामले की जानकारी अमरेंद्र ने निगरानी को दी |शिकायत मिलने के बाद निगरानी ने इस मामले की जांच की और मामला सही पाने के बाद राकेश यादव की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया. आज जैसे ही राकेश यादव ने घुस की रकम अपने हाथ में ली, ठीक वैसे ही घात लगाये बैठे निगरानी विभाग के अधिकारियों ने उन्हें धर दबोचा. अब निगरानी विभाग राकेश यादव के परिजनों और उनके चल-अचल संपत्ति की जांच कर यह पता लगाएगी कि उन्होंने रिश्वतखोरी से कितनी संपत्ति अर्जित की है|