संवाददाता.पटना.कई जगह मारपीट व हंगामें की घटनाओं के साथ पटना नगर निगम के लिए रविवार को चुनाव संपन्न हुआ. 75 वार्ड के चुनाव में करीब 46 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. मुंगेर नगर निगम के एक वार्ड (वार्ड नंबर 32) के अलावा कटिहार जिले में बारसोई नगर पंचायत के 17 वार्डों में मतदान हुआ. राज्य चुनाव आयुक्त एके चौहान ने यहां संवाददाताओं को बताया कि पटना नगर निगम के लिए रविवार के चुनाव में शाम पांच बजे तक करीब 46 प्रतिशत मतदान हुआ. बारसोई नगर पंचायत में 71 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि मुंगेर नगर निगम के वार्ड नंबर 32 में 62 प्रतिशत मतदान हुआ.
बिहार की राजधानी पटना में नगर निकाय चुनाव के तहत 75 वार्डों के लिये वोटिंग सुबह सात बजे से ही शुरू हुई थी. इस दौरान कई मतदान केंद्रों पर सुबह में वोटिंग शुरू होने से पहले ही इवीएम खराब होने की भी बात सामने आयी. वार्ड नंबर 43 के बूथ संख्या 14 पर पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे. हालांकि केंद्र का इवीएम खराब होने से सुशील मोदी को इवीएम के ठीक होने का इंतजार करना पड़ा. इन सबके बीच सुबह के 9 बजे तक 15 फीसदी वोटिंग हुई थी जो दोपहर के एक बजे तक 35 फीसदी तक आ पहुंचा.
पटना में राज्यपाल रामनाथ कोविंद, लालू यादव के परिवार समेत कई वीआइपी लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया. लालू वेटनरी कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पर अपनी पत्नी राबड़ी देवी और बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के साथ वोट डालने पहुंचे. जबकि पटना से सटे दानापुर के वाल्मीचक में वार्ड संख्या- 10 के बूथ 15 व 16 की मतदाता सूची में कई मतदाताओं के नाम नहीं रहने पर वोटर भड़क गए. वोटरों के बीच हुए हंगामे के बाद दो पक्षों की भिड़ंत भी हुई. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया. स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
मतदान के कारण सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक निजी वाहन नहीं चले. इस दौरान आपात सेवा के वाहनों को छूट रही. सुरक्षा को लेकर शहर में कुल 173 वाहन चेकिंग प्वाइंट बनाये गये थे. इस बार लोगों की सुविधा के लिए 72 चलंत मतदान केंद्र भी बनाये गये.