रेलगाड़ियों में वेंडर ढो रहे हैं शराब,धंधेबाज गिरफ्तार

1458
0
SHARE

khagaul....tren se dhoya ja raha sharab ke sath avidh vendar geng giraftar

सुधीर मधुकर.पटना.रेलगाड़ियों में वेंडर के द्वारा अवैध रूप से बिहार के बाहर से विदेशी शराब ला कर बिहार में बेचा जा रहा है| इस बात का खुलासा शुक्रवार को खगौल पुलिस के द्वारा गिरफ्तार अवैध वेंडर ने पूछताछ में बताया है | शुक्रवार को देर रात्रि खगौल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चार बोतल शराब के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है |

थानाप्रभारी संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि खगौल बाजार पास के एक रेलवे क्वार्टर में शराब का बोतल छुपा कर शराब बेचने का धंधा किया जा रहा था | जहाँ गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गयी तो,चार बोतल अंग्रेजी शराब रॉयल इस्टेट 750 एमएल का बोतल मिला है | इस के साथ-साथ पुलिस अवैध वेंडर गुगली ग्रुप के सभी लोगों को पकड़ने में कामयाब हुआ है | पकड़े गए वेंडरों ने बताया कि हमलोग रेलगाड़ियों में अवैध रूप से वेंडर का काम करते हैं और खगौल बाजार में फल-सब्जी वालों से अवैध तहसील भी किया करते हैं | इन लोगों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि हमलोग रेलगाड़ियों में काम करने वाले वैध वेंडरों से बहार से शराब माँगा कर,यहाँ मुंह मांगे दामों पर बेचते हैं | पकड़े गए अवैध वेंडरों में गाड़ीखाना निवासी स्वर्गीय बकरी ताऊ गुप्ता का पुत्र शंकर कुमार गुप्ता , बंगाली राय का पुत्र विकास कुमार, बिहटा निवासी मोर मुजक का बेटा राकेश कुमार, जयराम बाजार निवासी लक्ष्मण प्रसाद का पुत्र सागर कुमार, बैजनाथ प्रसाद का पुत्र अनीश कुमार उर्फ जुगली पकड़ा गया है | जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया जाएगा |

वहीं दूसरी ओर पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान में बहादुरपुर,पटना निवासी ब्रजेश कुमार को 10 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है|जो कि बनारस से शराब लेकर आ रहा था और ऑटो से दानापुर कैंट जा रहा था|ब्रजेश पुलिस को देखकर भागने लगा,जिसे पुलिस ने उसका पीछा कर पकड़ने में कामयाब हुआ|

 

LEAVE A REPLY