सुधीर मधुकर.पटना.पिछले 31 मार्च से पहले छापेमारी के दौरान पकड़े गए करीब 10 हजार लीटर विदेशी शराब की बोतलों को खगौल स्थित लखनीबिगहा बीएसएल शराब गोदाम में मंगलवार को जेबीसी मशीन से नष्ट कर दिया गया| इस अवसर पर पटना के डीएम संजय कुमार अग्रवाल और दानापुर के एसडीओ संजीव कुमार,पटना ग्रामीण के एसपी रविन्द्र कुमार,दानापुर के एएसपी राजेश कुमार,सहायक उत्पाद आयुक्त कृष्ण कुमार,खगौल नगर पालिका के कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन,खगौल के थानाध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय,दानापुर के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार आदि मौजूद थे |
इस मौके पर पटना के डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि अब शराब के व्यापार में उपयोग आने वाले जमीन,मकान आदि का सरकारीकरण किया जायेगा | चाहे मकान किराये का ही क्यों न हों | पकड़े गए लोगों को अपनी बातों को रखने का मौका भी दिया जाएगा | पकड़े गए वाहनों आदि की नीलामी कोर्ट के फैसले के बाद ही किया जाएगा | उहोंने कहा है कि अब पारदर्शिता लाने के लिए एवं छापामारी में पकड़े गए शराब का उपयोग फिर से न हों इस के लिए स्थानीय एसडीओ,डीएसपी और उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त की बनी तीन सदस्य कमिटी के सामने शराब को नष्ट किया जायेगा | जिसमें मीडियाकर्मियों आदि को भी शामिल किया जाएगा | थानों आदि के द्वारा भी पकड़े गए शराब को भी इसी तरह से नष्ट किया जाएगा |
डीएम ने लोगों से भी अपील की है कि शराब के धंधों से जुड़े लोगों के बारे में गुप्त सूचना देकर शराब बंदी अभियान में सहयोग करें और ईनाम भी पायें | इस के लिए जगह-जगह बैनर-पोस्टर आदि के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाया जा रहा है | उहोंने एक सवाल के जावाब में कहा कि अभी हरियाणा से अवैध ढंग से विदेशी शराब बिहार पहुँच रहा है | इस के लिए प्रशासन की ओर से सक्रिय होकर छापेमारी की जा रही है | इसी कड़ी में पिछले सोमवार को भी खगौल पुलिस की ओर से एक गुप्त सूचना के आधार हरियाणा से लाया गया 1152 बोतल विदेशी शराब के साथ हरियाणा के ही ट्रक को पकड़ा गया है|
नष्ट किये गए विदेशी शराब के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पटना के डीएम ने कहा है कि पिछले 20 अक्तूबर 2016 को फतुहा में उत्पाद विभाग, पटना की टीम द्वारा हरियाणा से ट्रक में लाया गया 1078 पेटी विदेशी शराब को छापमारी के दौरान पकड़ा गया था | इसमें हरियाणा के ट्रक एचआर एक्स 9389 को जब्त किया गया है | इस ट्रक में 1078 पेटी में 17,596 बोतल में 9845,08 लीटर विदेशी शराब था | 375 एमएल विस्की की 2390 बोतल में 896.10 लीटर शराब था और 180 एमएल विस्की की 4645 बोतल में 836.10लीटर शराब था | उहोंने बताया कि शराब की बोतलों को नष्ट करने के बाद इससे निकले शराब को पहले एक गड्ढा में जमा किया गया | इस के बाद नष्ट किये गए मलवा और मिट्टी से जमा शराब के गड्ढा को ढक दिया गया ताकि इस का उपयोग किसी तरह से फिर से नहीं हो सके |