स्वच्छता संस्कार है,पुरस्कार भी

1488
0
SHARE

download (3)

डॉ नीतू नवगीत.

स्वच्छता जिंदगी जीने का एक विशिष्ट नजरिया है । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था यदि स्वच्छता और स्वतंत्रता में से एक को चुनने को कहा जाए तो वह स्वच्छता को ही चुनना पसंद करेंगे क्योंकि स्वच्छता स्वतंत्रता से अधिक आवश्यक है ।
स्वच्छता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक एजेंडे पर भी काफी ऊपर है । प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने स्वच्छता के लिए बापू के जन्मदिन पर राष्ट्रव्यापी श्रमदान अभियान प्रारंभ किया था । उन्होंने समस्त देशवासियों को प्रत्येक वर्ष सौ घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान करने की अपील भी की थी जिसका राष्ट्रव्यापी असर उन दिनों देखा गया था ।स्वच्छता और स्वच्छता कर्मियों को सही सम्मान दिलाना उनका मकसद था । लेकिन पूरा अभियान नारेबाजी का शिकार हो गया । जितना अपेक्षित परिणाम इस अभियान से मिलना चाहिए था, वह धरातल पर शायद ही कहीं दिखाई दिया । स्वच्छता के आधार पर विभिन्न शहरों की रैंकिंग स्वच्छ भारत अभियान का ही एक हिस्सा है । यह रैंकिंग भी विवादों से परे नहीं रही है । पश्चिम बंगाल जैसे राज्य ने खुद को इसे रैंकिंग से अलग रख कर इसकी महत्ता को कम करने का प्रयास भी किया । फिर भी शहरवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए इस रैंकिंग को आवश्यक समझा गया । स्वच्छता सर्वेक्षण के ताजा आंकड़े जारी कर दिए गए हैं । कुछ नतीजे चौकाने वाले हैं । फिर भी इस रैंकिंग को महत्व दिया जाना जरूरी है । स्वच्छ शहर रैंकिंग में इस वर्ष मध्य प्रदेश के दो शहरों इंदौर और भोपाल में क्रमशः प्रथम और दूसरा स्थान हासिल किया है । विशाखापत्तनम को तीसरा और सूरत को चौथा स्थान मिला है । पिछले साल इस रैंकिंग में प्रथम स्थान पर रहने वाले मैसूर को इस वर्ष पांचवा स्थान मिला है । तिरुचिरापल्ली, नई दिल्ली, नवी मुंबई और बड़ोदरा जैसे शहर भी भारत के 10 सबसे स्वच्छ शहरों में शामिल किए गए हैं । सबसे कम स्वच्छ रहने वाले शहरों में पाँच शहर- शाहजहांपुर, बहराइच, हरदोई खुर्जा और गोंडा उत्तर प्रदेश के हैं । पंजाब के दो शहर अबोहर और मुक्तसर, बिहार के दो शहर कटिहार और बगहा तथा महाराष्ट्र का भुसावल शहर भी 10 सबसे ज्यादा गंदे शहरों में शामिल हैं । इस सूची में बिहार की राजधानी पटना को 262वाँ और झारखंड की राजधानी रांची को 117वाँ स्थान मिला है । बिहार का कोई भी शहर 100 सर्वाधिक स्वच्छ शहरों की सूची में शामिल नहीं है । बिहार शरीफ को 147 वाँ, हाजीपुर को 272वाँ और मुजफ्फरपुर को 304वाँ स्थान मिला है । झारखंड के चार शहर- चास, जमशेदपुर, गिरिडीह और हजारीबाग 100 सर्वाधिक स्वच्छ शहरों की सूची में शामिल है ।
स्वच्छता रैंकिंग पर कई शहरों और कई राज्यों को आपत्ति है । पटना को कुल 2000 में से 878.58 अंक मिले हैं । स्वच्छता की खराब रैंकिंग मिलने पर आत्म निरीक्षण की आवश्यकता थी । रैंकिंग में जिन कारणों से पिछड़े थे, उनको दूर करने के लिए सबक़ लेने की ज़रूरत थी । लेकिन उधर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है । नगर प्रशासक से नेता और शहरवासी तक रैंकिंग की प्रक्रिया पर ही सवाल उठा रहे हैं । तरह-तरह के तर्क दिए जा रहे हैं, वैसे ही जैसे मैच हारने वाला खिलाड़ी कभी अंपायर पर तो कभी खेल के मैदान पर दोष मढ़ता है । लेकिन हम सभी जानते हैं कि आंगन को टेढ़ा बता देने मात्र से कोई भी नृत्य की कला में निपुण नहीं होता । उसके लिए तो पसीना बहाना होता है । लगातार प्रयास करना पड़ता है । स्वच्छता के पैमाने पर पिछड़ जाने वाले शहरों को उसी तरह से आत्म मंथन करने की जरूरत है । आत्म मंथन में पाई गई कमियों को दूर करने के लिए सामूहिक प्रयास भी उतना ही आवश्यक है । लेकिन वास्तव में ऐसा हो नहीं रहा । अधिकतर लोग यह मानने को तैयार ही नहीं हैं कि पटना, रांची और मुजफ्फरपुर जैसे शहर गंदे हैं । और जब तक हम यह मान नहीं लेते कि हर गली, हर नाला और हर सड़क गंदा है; तब तक सुधार की बात बेमानी है । तीन-चार साल पहले इंदौर की रैंकिंग भी बहुत खराब थी । लेकिन उस शहर में अपनी खराब रैंकिंग से विचलित हुए बिना स्वच्छता के विभिन्न उपायों पर काम किया जिससे रैंकिंग में सुधार हो सके । नतीजा इस वर्ष सामने आया है । वर्ष 2014 में 149वें स्थान पर रहने वाला इंदौर 3 वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद आज पहले स्थान पर विराजमान है । यदि अगले 3 वर्षों तक सही रणनीति अपनाते हुए सही कार्ययोजना पर काम किया जाए तो पटना, मुजफ्फरपुर और रांची जैसे शहर भी स्वच्छता रैंकिंग में नंबर वन स्थान हासिल कर सकते हैं । लेकिन उसके लिए पहले सच्चाई को स्वीकार करना होगा । झूठ की बुनियाद पर खड़ी की गई इमारत कभी भी टिकाऊ नहीं होती । अधिकतर बार यह तो बनने से पहले ही ढह जाया करती है । ऐसा नहीं है कि हम स्वच्छता के प्रति संकल्पित नहीं हैं । लेकिन वह संकल्प टुकड़ों में बँटा होता है । दीपावली के कुछ दिन पूर्व हम पूरा घर साफ करते हैं और साफ करने की इसी प्रक्रिया में अपने मोहल्ले को गंदा कर देते हैं । छठ आता है तो गली-गली को चमका देते हैं लेकिन नालियों को गंदा छोड़ देते हैं । हमलोग स्वच्छता को लेकर तब भी संकल्पित होते हैं जब किसी राजनेता का आगमन हो, किसी समारोह का उद्घाटन हो, कोई बड़ी रैली होने वाली हो , किसी की बारात आने वाली हो या कोई भी बड़ा आयोजन हो । उन आयोजनों पर हमलोग अपने पास-पड़ोस तक की भी सफ़ाई कराने से पीछे नहीं हटते। ठीक वैसे ही जैसे फ़िल्म देखने से पहले हमलोग टिकट को ख़ूब सम्हाल कर रखते हैं , लेकिन फ़िल्म देखने के बाद टिकट को जेब से निकालकर या तो वहीं फेंक देते हैं या जहाँ भी मर्ज़ी हो । जब तक तमाशा चलता है, तब तक हम इंसान बने रहते हैं और तमाशा ख़त्म होते ही सभी अपने अपने घर को रवाना हो जाते है मानो तमाशे वाली जगह से से कभी कोई संबंध ही नहीं था ।
गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350 वें जन्मोत्सव के अवसर पर बिहार की राजधानी पटना को साफ करने के लिए बड़ा अभियान चलाया गया । शहर साफ दिखने लगा । ऐसा प्रतीत हुआ मानो गंदगी का साम्राज्य सदा के लिए समाप्त हो गया । हर तरफ़ सरकार की जय जयकार गूँज रही थी । सब कुछ क़रीने से ! व्यवस्थित !! पूरा शहर स्वच्छ !!!
फिर गुरु पर्व ख़त्म हुआ और पुनः वही अव्यवस्था ! वही बेतरतीब शैली ! !
हमें समझना होगा । स्वच्छता एक दिन के लिए किया जाने वाला नाटक नहीं है । स्वच्छता बहस का कोई मुद्दा भी नहीं । स्वच्छता के आधार पर बनाई जाने वाली रैंकिंग भी शायद बकवास ही है । लेकिन सबको मानना होगा कि स्वच्छता एक संस्कार है जिसे हम सभी को अपनी आदत में शामिल करना होगा । हम जिस तरह अपनी दाँतों की हम रोज़ सफ़ाई करते हैं, शरीर व गृह की भी नियमित सफ़ाई करते हैं तो थोड़ा समय अपने आस-पास और शहर के लिए भी क्यूँ नहीं । और इसके लिए हमें अलग से समय देने की भी ज़रूरत नहीं । बस ज़रा सी अपनी आदतें बदलें । यह कड़वी सच्चाई है कि लोग चलते फिरते रास्ते में ही कचरा फेंक देते हैं, कहीं भी पान गुटका खाकर थूक कर चले जाते हैं , गाड़ी रोककर कहीं भी पेशाब के लिए दीवार पकड़ लेते हैं ।

LEAVE A REPLY