शराबबंदी के बाद बिहार में पर्यटकों की संख्या बढ़ी-मुख्यमंत्री

822
0
SHARE

18157658_1505750689459333_9116430636706595087_n

संवाददाता.पटना.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को विधानसभा के अपने कक्ष में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि शराबबंदी के बाद बिहार में पर्यटकों की संख्या में काफी बृद्धि हुई है.मुख्यमंत्री ने कहा कि घरेलू पर्यटक राज्य में 6.8 प्रतिशत बढ़े.वहीं विदेशी पर्यटक 9.2 प्रतिशत बढ़े.मुख्यमंत्री ने कहा शराबबंदी के बाद जो कर से नुकसान होता था उसका भरपायी पर्यटकों की राज्य में वृद्धि से हो गई.

उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटकों से 2015 में जहां 1.59 करोड़ का फायदा हुआ था वही 2016 में 2.58 लाख करोड़ का फायदा हुआ. पर्यटकों से कुल 1हजार करोड़ का फायदा राज्स्व में हुआ है. नोटबंदी के बाद होजियरी में 49 प्रतिशत की एवं कंज्यूमर गुडवे में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत साल शराबबंदी लागू करने के बाद यह अनुमान लगाया गया कि पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट आएगी पर साल पूरा के बाद इसका सकारत्मक प्रभाव स्पस्ट सामने आया शराबबंदी से पहले 2015 में घरेलू पर्यटकों की संख्या 1 करोड़ 59 लाख रहा वही इसके लागू होने के बाद यह 2करोड़ 85 लाख हो गया यानी शराबबंदी के बाद घरेलू पर्यटकों की संख्या में 68 परसेंट तक इज़ाफा हो गया इसी तरह विदेशी पर्यटकों की संख्या में 10 लाख की वृद्धि हुई इन पर्यटकों से सरकार को 1000 करोड़ का सीधा लाभ हुआ अनुमान है यह और भी बढ़ेगा.

LEAVE A REPLY