लालू-संपत्ति पर नया खुलासा,मोदी ने कहा-चारा घोटाला से बड़ा जमीन घोटाला

854
0
SHARE

17884395_1493320687369000_3432203094047276672_n

निशिकांत सिंह.पटना.भारतीय जनता पार्टी के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को लालू-परिवार की संपत्ति को लेकर फिर एक खुलासा किया.पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मोदी ने बताया कि औरंगाबाद में हीरो होन्डा का शो रूम जिस बिल्डिंग में चल रहा है वह लालू-परिवार का है.उन्होंने कहा कि तेजप्रताप यादव ने 2010 में 45 डिसमील जमीन को खरीदा था.जिसकी कीमत उस समय 53 लाख 34 हजार था.मोदी ने सवाल किया कि तेजप्रताप यादव उस समय 20 वर्ष के थे और 20 वर्ष में इतने पैसे उनके पास कहां से आये.उन्होंने खुलासा किया कि यह जमीन लालू ने अपने बेटे के नाम पर खरीदी है.

मोदी ने कहा कि इतना ही नहीं,औरंगाबाद वाली जमीन पर 2 करोड़ 29 लाख रूपया का ग्रामीण बैंक से ऋण लिए हुए है. जिसे तेजप्रताप ने अपने चुनावी दस्तावेज में जमीन और लोन को छिपाया है.मोदी ने कहा कि 17 जनवरी 2005 को लारा इनटराइंजरस प्रा. लि. जिसका कार्यालय फ्रेजर रोड स्थित सुपर मार्केट में है के नाम से कंपनी का गठन किया.22 मार्च 2010 को इस कंपनी का नाम बदलकर लारा डिस्ट्रब्यूटर प्रा. लि. कौटिल्य नगर कार्यालय रखा गया. जिसके डायरेक्टर चन्दा यादव,राबड़ी देवी व रागिनी लालू बनाए गए. तेजप्रताप 21 अप्रैल 2010 को एमडी नियुक्त किए गए.परंतु 2015 में विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद 9 नवंबर 2015 को तेजप्रताप हट गए.लेकिन इस कंपनी में उनका शेयर 2 लाख 51 हजार के हिस्सेदार है. इसके अतिरिक्त मीसा भारती का 1000, चन्दा यादव का 2000, राबड़ी देवी का 1 लाख 17 हजार, और रागिनी यादव का 1 लाख शेयर हिस्सेदार है.

मोदी ने कहा कि जरूरत पड़ी तो इस संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत भी करूंगा. क्योंकि उन्होंने आय़ोग को दिए दस्तावेज में इस जमीन को छिपाया है. मोदी ने कहा कि 2004 से 2010 तक केंद्र में यूपीए की सरकार थी. उस सरकार में लालू रेलमंत्री रहे और इस दौरान गलत तरीके से धन की उगाही की. मोदी ने कहा कि जमीन घोटाला चारा घोटाला से भी बड़ा है.चारा घोटाला इसके सामने कुछ नहीं है. बेनामी संपति अर्जित करने के लिए कंपनी बनाया गया.

LEAVE A REPLY