संवाददाता.चतरा.चतरा जिले के प्रतापपुर-कुंदा मार्ग स्थित बलवादोहर नामक जगह से पुलिस ने स्कॉर्पियो से ले जाये जा रहे लदे 71 किलो अफीम की रविवार को बरामदगी की है। इसके साथ ही दो अफीम तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस गिरफ्तर में आये तस्करों में पलामू जिला निवासी पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के लोहरसी गांव निवासी आनंद कुमार उर्फ आडवाणी गुप्ता तथा अनुज कुमार उर्फ मनु का नाम शामिल है। बरामद अफीम की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब दो करोड़ 10 लाख रूपये होने का अनुमान है। प्रेसवार्ता में मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने बताया कि रामनवमी पर्व को सुचारू और शांति पूर्ण तरीके के उद्देश्य से प्रतापपुर थाना क्षेत्र के फरारी व वारंटियां की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में प्रतापपुर-कुंदा मुख्य मार्ग स्थित बलवादोहर के पास थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक, एए सिंह और पुलिस के अन्य जवान स्कार्पियो का पीछा कर उन्हें अपनी गिरफ्तर में ले लिया। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ किये जाने पर तस्करों ने कहा कि राजस्थान के एक व्यवसायी को अफीम बेचने के लिए वह बिहार के गया जिले के शेरघाटी जा रहे थे।