सुधीर मधुकर.पटना.केन्द्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि कार्यकर्ता केन्द्रीय योजनाओं को लोगों के बीच लेकर जाये और योजनाओं के लाभ को बताये। शनिवार को फुलवारी शरीफ नगर परिषद वार्ड नम्बर पांच में तीस लाख की लागत से तीन योजनाओ में भूगर्भ नाले और पीसीसी सडक का शिलान्यास केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने किया| इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश बहुत तेजी से विकास कर रहा है और सबका साथ और सबका विकास भी हो रहा है।
वार्ड पार्षद रमेश यादव ने कहा कि वार्ड पांच की हर गली नाली पक्की हो चुकी है । वार्ड पार्षद ने केन्द्रीय मंत्री से मांग करते हुये कहा कि जो लोग गैरमजरूआ मालिक जमीन में बसे हुये है उनके लिए भी शहरी आवास योजना का लाभ मिले । केन्द्रीय मंत्री ने संबधित अधिकारियो से बाते करने अश्वासन दिया। नगर परिषद चेयरमैन खालदा युसूफ की सराहना करते हुये वार्ड पार्षद रमेश यादव ने कहा कि उन्ही के नेतृत्व में नगर परिषद के इलाके में विकास बहुत तेजी से हो रहा है। इस मौके पर वार्ड रंधीर यादव, पार्षद श्वेता कुमारी,पूर्व प्रमुख सुरेश पासवान,अभय सिहं ,संजय पासवान,बबन यादव,हरेन्द्र सिहं,प्रकाश कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजुद थे |