झारखंड में कौशल विकास के क्षेत्र में काम करेंगे-श्री श्री रविशंकर

1727
0
SHARE

2 DSC 1 (1)

हिमांशुशेखर.देवघर.आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर ने कहा कि झारखण्ड का विकास तभी होगा जब यहाँ के युवाओं का कौशल विकास हो। उन्होंने कहा कि वे झारखण्ड में कौशल विकास के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं। इसके माध्यम से युवाओं को दक्ष बनाने की मुहिम चलायेंगे। प्रेरणा देना उनका काम है। वे हमेशा युवाओं को पे्ररणा देते रहेंगे। साथ ही कहा कि झारखण्ड में अब शांति का माहौल बना है।

उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि युवा अधिक से अधिक योग व उद्योग में लग जायें। झारखण्ड में बड़ी संभावनाएँ है। उन्होंने कहा कि झारखण्ड प्राकृतिक संपदा से अमीर है पर यहाँ के लोग गरीब है। यहाँ की प्राकृतिक संपदा का सदुपयोग हो। श्री श्री रविशंकर गुरुवार को देवघर जिले के पालोजोरी में किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

श्री श्री रविशंकर ने महिलाओं से कहा कि वे अपने घर को नशामुक्त करने के लिए आगे आयें। नशे से दूर रहेंगे तभी विकास होगा। लोगों से कहा कि शराब का नशा छोडें और सत्संग के नशे में झुमें। उन्होंने ग्रामीण किसानों से कहा कि आप सभी रसायन मुक्त आर्गेनिक खेती की ओर अग्रसर हो, इससे पैदावार भी अधिक होगी तथा कम खर्च में अधिक उत्पादन भी होगा। साथ ही स्वाथ्य भी अच्छा रहेगा।

 

LEAVE A REPLY