प्रमोद दत्त.पटना.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने और उनकी तस्वीर पर जूते-चप्पल फेंकने के लिए लोगों को उकसाने वाले राज्य के मद्यनिषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान को बर्खास्त करने की मांग को लेकर भाजपा सदस्यों ने बुधवार को विधान सभा में जोरदार हंगामा किया.वेल में आकर नारेबाजी करने वाले कुछ सदस्यों ने रिपोर्टर का टेबल पलट दिया.विधान सभा का पूरा दिन हंगामे की भेंट चढ गया.
बैठक शुरू होते ही प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि 22 फरवरी को पूर्णिया के अमौर में मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने पीएम मोदी को नक्सली व डकैत कहा और पीएम मोदी की तस्वीर पर जूते-चप्पल फेंकने के लिए लोंगों को उकसाया.इसलिए सीएम तत्काल इस मंत्री को बर्खास्त करें.जबतक मंत्री को बर्खास्त नहीं किया जाता है तबतक भाजपा सदन नहीं चलने देगी.इसके साथ ही भाजपा सदस्य वेल में आकर हंगामा करने लगे और मंत्री की बर्खास्तगी की मांग करने लगे.
बमुश्किल पांच मिनट सदन की बैठक चलने के बाद 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.इसके बाद पुन:12बजे बैठक शुरू होते ही 2 बजे तक के लिए और दो बजे बैठक शुरू होते गुरूवार 11बजे तक के लिए बैठक स्थगित कर दी गई.इसप्रकार बुधवार का पूरा दिन हंगामे की भेंट चढ गया.
हालांकि स्पीकर विजय कुमार चौधरी बार बार सदस्यों से अपनी सीट पर जाने का आग्रह करते रहे.उन्होंने इसे गंभीर विषय बताते हुए कहा कि इसे हल्के ढंग से नहीं उठाएं.लेकिन भाजपा सदस्य वेल में डटे रहे.
बैठक के बाद प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने बताया कि कल मंत्री अब्दुल जलील मस्तान के खिलाफ कल प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.इस आशय का फैसला विधायक दल की बैठक में लिया गया.विधान परिषद में विपक्ष के नेता सुशील मोदी ने कहा कि पीएम को डकैत व नक्सली कहने तथा लोगों को जूते चप्पल चलाने के लिए उकसाने वाले मंत्री को मंत्रिमंडल में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.संसदीय लोकतंत्र में वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन अमर्यादित टिप्पणी का कोई अधिकार नहीं है.
उपमुख्यमंत्री व राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि यूपी में भाजपा की हालत खस्ता है इसलिए वे वोटों के ध्रुवीकरण के लिए ऐसे मुद्दे को तूल दे रही है.उधर शिक्षा मंत्री व प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने अपने दल के मंत्री के व्यवहार को गलत तो बताया लेकिन भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि पहले वे अपने गिरेबान में झांकें.मोदीजी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के बारे में क्या कहा-चुनाव में यहां आकर डीएनए का सवाल उठाया.