दलमा वन्यप्राणी क्षेत्र से13 गांव को बाहर करने की सीएम की मंजूरी

825
0
SHARE

raghubar_das1

संवाददाता.रांची.मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दलमा वन्यप्राणी आश्रयणी इको सेंसिटिव जोन से 13 गांवों को बाहर करने के प्रस्ताव पर मंजूरी प्रदान कर दी है। इसमें बंकुचा, बारुबेरा, बंदी, राहेरडीह, रखाडीह, मुरुगडीह, बुरुडीह, बगरी, किशुनडीह, काशीडीह, सिंगाती, बरहडीह व कुचीडीह गांव शामिल हैं।

आश्रयणी से 5 किलोमीटर तक की दूरी के क्षेत्र को इको सेंसिटिव जोन के रूप में परिभाषित किया गया है। उपरोक्त अंकित 13 गांवों के इको सेंसिटिव जोन से बाहर अवस्थित होने के कारण मंजूरी प्रदान की गई है।

LEAVE A REPLY