संवाददाता.पटना.विधानसभा में मंगलवार को भी प्रश्नोत्तरकाल हंगामे के बीच चला और शून्यकाल व ध्यानाकर्षण नहीं हो सका.हंगामे के कारण समय से पहले भोजनावकाश तक 2 बजे तक के लिए बैठक स्थगित कर दी गई.भाजपा एवं उसके सहयोगी दलों ने बैठक शुरू होते ही महादलित लड़की के यौन शोषण और नियुक्ति घोटाला पर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग कर हंगामा करने लगे व वेल में आकर नारेबाजी करने लगे.
इसी मुद्दे पर प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया था जिसे स्वीकृत कर चर्चा की वे मांग कर रहे थे.प्रेम कुमार ने हंगामे के बीच कहा कि सबौर कृषि विवि में सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति घोटाले में तत्कालीन वीसी व जदयू विधायक मेवालाल चौधरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है.उधर बीएसएससी पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग राज्य के आईएएस अधिकारी भी कर रहे है.
स्पीकर विजय चौधरी हंगामा कर रहे सदस्यों से सीट पर जाने का आग्रह करते हुए कहा कि सोमवार को भी नेता प्रतिपक्ष ने इस मुद्दे को विस्तार से उठाया था.राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद में भी बोलने का मौका मिलेगा तब सदस्य अपनी
बात रख सकते हैं.जब स्पीकर के बार-बार आग्रह को भी विपक्षी सदस्यों ने नहीं माना तब बैठक दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.