संवाददाता.चतरा.चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर पोकला चैक के पास मैट्रिक की छात्राओं को ले जा रहे बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से शनिवार को दो दर्जन से अधिक छात्राएं जख्मी हो गयीं। घायल सभी छात्राएं कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय लावालौंग की हैं।
मोना बस से वे परीक्षा देने सिमरिया जा रही थीं।जख्मी छात्राओं को चिकित्सा के लिए सिमरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें पांच छात्राएं, स्कूल का एक रात्रि प्रहरी और बस खलासी गंभीर रूप से घायल है। बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की खबर मिलने ही डीएससई दुर्योधन महतो, परियोजना के एपीओ रमन कुमार सिंह, अरूणधती दत्ता, विद्यालय की वार्डेन एवं लेखापाल अमरदीप कुमार सिन्हा आदि मौके पर पहुंचे और अस्पताल में भर्ती कराया। इस बीच डीईओ कहा कि घायल छात्राएं तीन दिनों तक सिमरिया रेफरल अस्पताल में रहकर परीक्षाएं देंगी।उनके खाने-पीने और रहने की समुचित व्यवस्था की गयी है।