काबिल हाथों में है झारखंड का नेतृत्व-एमएस धोनी

870
0
SHARE

MS Dhono (8)

संवाददाता.रांची.टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मोमेंटम झारखण्ड के ब्रांड एम्बेसडर महेंद्र सिंह धोनी ने झारखण्ड के विकास के लिए पूरे उद्योग व्यापार जगत और झारखण्ड के राजनेताओं से टीम के रूप में काम करने की अपील की है कहा कि झारखण्ड का नेतृत्व काबिल हाथों में है और अब यह प्रदेश सही दिशा में पूरी रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है। धोनी रांची के खेलगांव परिसर में मोमेंटम झारखण्ड वैश्विक निवेशक सम्मलेन को संबोधित कर रहे थे।

एक बेहतरीन मेजबान की भूमिका निभाते हुए श्री धोनी ने पूरे झारखण्ड की ओर से वैश्विक निवेशक सम्मलेन में शामिल हुए विदेशी राजनयिकों, केन्द्रीय मंत्रियों एवं उद्योग व व्यापार जगत के प्रतिनिधियों का स्वागत किया और झारखण्ड के विकास में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि जब झारखण्ड अलग राज्य बना था तो दुनिया भर में इसे एक समृद्ध राज्य के रूप में पहचाना गया, लेकिन कालान्तर में राजनीतिक अस्थिरता इसके विकास में बाधक बन गई। उन्होंने कहा कि लोग केवल इसी बात की चर्चा करते हैं कि झारखण्ड खनिज संसाधनों के मामले में समृद्ध है लेकिन उनके लिए यह जानना भी जरुरी है कि यह राज्य मटर और आलू के उत्पादन में भी अव्वल है। उन्होंने कहा कि उद्योग व व्यापार जगत को मेरा संबोधन एक सेलिब्रिटी के तौर पर नहीं बल्कि इसी राज्य में पैदा हुए और पले -बढ़े एक नागरिक के तौर पर है। उन्होंने उम्मीद जताई कि उद्योग व व्यापार जगत उनकी अपील पर गौर करते हुए झारखण्ड के विकास में सहभागी बनेगा।

LEAVE A REPLY