नई दिल्ली/पटना/रांची/देशभर में गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया.मुख्य समारोह नई दिल्ली में और पटना-रांची सहित सभी राज्यों की राजधानियों व सभी प्रमुख संस्थानों,शहरों-गांवों में मनाया गया.
नई दिल्ली के प्रमुख समारोह में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने तिरंगा फहराया.इस समारोह के प्रमुख अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रास्वां ओलांद थे.उनके देश के सैनिकों ने बी परेड में हिस्सा लिया.पहली बार गणतंत्र दिवस समारोह में विदेशी सेना ने हिस्सा लिया.राजपथ पर भारतीय संस्कृति और सैन्य शक्ति प्रदर्शन हुआ.
पटना के गांधी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में राज्यपाल रामनाथ कोविन्द ने झंडोत्तोलन किया.इस अवसर पर विभिन्न झांकिया निकाली गई.राज्यपाल ने कहा कि कानून का राज स्थापित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.रांची के मोहराबादी मैदान में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह संपन्न हुआ जिसमें राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सलामी दी.