संवाददाता.गोड्डा.अडानी पावर प्लांट के विरोध में झारखंड विकास मोर्चा के विधायक प्रदीप यादव के नेतृत्व में करीब सवा सौ रैयत रविवार से गोड्डा के पोड़ैयाहाट प्रखंड के सोनडीहा गांव में तीन दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे।
इस अवसर पर उन्होंने आरोप लगाया कि रंगनिया,पेटवी,कछुआटीकर, बलियाकित्ता,सोनडीहा,गंगटा,नयाबाद,मोतिया आदि आठ गांवों के रैयतों को अडानी कंपनी द्वारा बरगलाकर उनको अपनी जमीन से बेदखल किया जा रहा है। उन्होंने गत 6 दिसम्बर को बक्सरा गांव में हुई जनसुनवाई को फर्जी करार देते हुए प्रभावित परिवारों के बीच जनसुनवाई करने की मांग रखी।साथ ही कागजी सामाजिक प्रभाव को रद्द कर धरातल पर सामाजिक प्रभाव का सर्वे कराने,दलालों द्वारा धोखा देकर ली गई सहमति पत्र को वापस करने,भूमि अधिग्रहण कानून 2013 का कठोरता से पालन करने,सभी प्रकार के जमीन का मूल्य एक समान निर्धारित करने,15 किलोमीटर परिधि के तमाम गांवों में मुफ्त एवं गोड्डा को सस्ते दर पर बिजली देने और भूमि अधिग्रहण कानून के अनुरूप ग्राम सभा के अनुमति के बिना तमाम निर्णयों को अमान्य करने की मांग खासतौर से की है।