आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं के लिए एस आर डांस वर्कशॉप

1135
0
SHARE

img-20170107-wa0017

इशिता स्वाति.पटना.आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाशाली युवाओं को डांस का प्रशिक्षण देने के लिए पटना में एस आर डांस वर्कशॉप का आयोजन किया गया.इसका आयोजन बॉर्न 2 डांस एकेडमी द्वारा किया गया.यह वर्कशॉप विगत 4जनवरी से शुरू हुआ जो 7 जनवरी को संपन्न हुआ जिसमें 30 युवा शामिल हुए.

पटना के एक्जीविशन रोड स्थित बॉर्न 2 डांस एकेडमी में यह वर्कशॉप संपन्न हुआ.इसमें शामिल होने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र भी दिया गया.डांस एकेडमी के संचालक राकेश राज जो वेस्ट डांसर ऑफ बिहार 2014 के विनर रह चुके हैं, ने बताया कि इस वर्कशॉप में युवाओं को डांस सिखाने के लिए उनके अलावा रेडियो मिर्ची के दो बार विनर रह चुके संदीप मुर्मू भी सक्रिय रहे जो बॉर्न 2 के डांस टीचर हैं.

उन्होंने बताया कि यह कार्यशाला विशेष रूप से उन युवाओं के लिए था जो डांस तो सीखना चाहते हैं लेकिन आर्थिक कारणों से किसी भी संस्थान में नामाकंन नहीं करा पाते या कार्यशाला में शामिल हो पाते हैं.ऐसे युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए हमलोग उन्हें डांस सिखाने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते हैं. जैसा पहले भी कोशिश करते रहे हैं.

 

LEAVE A REPLY