संवाददाता.चतरा. चतरा जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के पथेल गांव में भाकपा माओवादी नक्सलियों के द्वारा बुधवार की देर रात किए गए दो ग्रामीणों की हत्या के मामले की जांच में पुलिस और अन्य एजेंसियां जुट गई हैं।
इस सिलसिले में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा, एएसपी अभियान अश्विनी कुमार मिश्रा, सीआरपीएफ 190वीं बटालियन के कमांडेंट जेबी तुसिंग घटना स्थल पर पहुंचे। जांच के क्रम में एसएलआर का खोखा बरामद हुआ। एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि दोनों युवकों की हत्या को अंजाम देने वाले व्यक्ति की पहचान हो गयी है और वह अभी फरार चल रहा है। एसपी ने बताया कि घटना स्थल पर मिले एटोमेटिक एसएलआर खोखे से साफ होता है कि घटना को माओवादी नक्सलियेां ने ही अंजाम दिया है। मौके पर सीआरपीएफ 190वीं बटालियन, जिला पुलिस बल के साथ-साथ बिहार के गया एसएसबी के जवान शामिल थे। नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी भी कर रही है। गौरतलब है कि पथेल गांव निवासी 26 वर्षीय संजय सिंह भोक्ता व सदर थाना क्षेत्र के कारी देवरिया गांव निवासी विजय सिंह उर्फ बिरू सिंह भेाक्ता की बुधवार की देर रात माओवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। दोनों की हत्या पुलिस मुखबिरी के आरोप में माओवादियों ने की। इस दौरान पथेल गांव माओवादियों की फायरिंग से बुधवार की रात कांप उठा था।