पीएम कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था संभाला एसपीजी ने

776
0
SHARE

15894958_1383107455056991_6758739633705547375_n

संवाददाता.पटना.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा को लेकर एसपीजी ने गांधी मैदान को अपने कब्जे में ले लिया.प्रधानमंत्री गुरूवार को गांधी मैदान में आयोजित प्रकाशोत्सव के अवसर पर पटना पहुंच रहे हैं.इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था को और दुरूस्त कर दिया गया है.

सनद रहें की लोकसभा चुनाव से पूर्व हुंकार रैली में नरेंद्र मोदी के भाषण के दिन सात धमाके हुए थे.जिसको लेकर खुफिया सचेत है.प्रकाशोत्सव पर प्रधानमंत्री कल डेढ़ घंटा गांधी मैदान में रहेंगे.ब्लू बूक के अनुसार प्रधानमंत्री की सुरक्षा के प्रबंध किए जा रहें है.बुधवार को ही सभी लोगों को 4 बजे के बाद अनुरोध कर सभी गेटों को बंद कर दिया गया. प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए दरबार हॉल को फायर प्रूफ किया गया है. गांधी मैदान के चारों तरफ होटल,लॉज,हॉस्टल से लेकर हाईराइज बिल्डिंग में रहने वाले लोगों पर पुलिस नजर रख रही है.

9 हजार से अधिक लोगों की लिस्ट बनाई गई है जो गांधी मैदान के पास के होटल,लॉज,हॉस्टल औऱ उंची बिल्डिंग में रह रहे है.पुलिस की स्पेशल टीम के जवानों को हाईराईज बिल्डिंग पर तैनात कर दिया गया है. देर रात तक बम निरोधक दस्ता जांच कर रहा है. एसएसपी मनु महाराज और डीआईजी शालिन ने आज दरबार हॉल जाकर सुरक्षा का व्यवस्था का निरीक्षण किया.

LEAVE A REPLY