निशिकांत सिंह.पटना.पर्यटन विभाग ने डेढ़ से दो लाख लोगों को पहुंचने की संभावना जतायी है.बिहार के लिए 2017 पर्यटन वर्ष होगा.उक्त बाते पटना साहिब गुरूद्वारा में पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव हरजीत कौर ने दी.उन्होंने बताया कि जनवरी में गुरूगोविंद सिंह महाराज के प्रकाश उत्सव पर्व तथा उसके बाद बोध गया में कालचक्र पूजा, उसके बाद गांधी जी की चंपारण यात्रा के सौ साल पूरा हो रहा है. पर्यटन वर्ष के रूप में पर्यटन विभाग मनाएगी. 350 वें प्रकाश पर्व में करीब डेढ से दो लाख लोगों की आने की संभावना है. उसको ध्यान में रखकर ही राज्य पर्यटन विभाग ने व्यवस्था की है.
उन्होंने कहा कि गुरूगोविंद सिंह महाराज के प्रकाश पर्व में करीब दो लाख से उपर लोग इस वर्ष पटना आऐंगे. आने वालों की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. लंगर का व्यवस्था गांधी मैदान और कंगन घाट स्थित टेंट सिटी में भी की गई है.
उन्होंने कहा कि टेंट सिटी के अलावे स्कूल-कॉलेज में भी जरूरत पड़ने पर लोगों को ठहराया जाऐगा.पटना वासियों के लिए गर्व की बात है. गुरू गोविंद सिंह महराज जी का 350वें प्रकाश पर्व मनाने का.श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा नहीं होगी. बिहार सरकार ने पूरी व्यवस्था की है लोगों को ठहरने के लिए. इस बार बहुत ज्यादा भीड़ होने वाली है.