चरण सिंह जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री पर जमकर बरसे तेजस्वी

1470
0
SHARE

15682935_875706699232903_2037002584_n

निशिकांत सिंह.पटना.उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नोटबंदी पर कहा कि केंद्र सरकार कुछ चुनिंदे लोगों को बढ़वा देने के लिए ढ़ोंग कर रही है. उन्होंने कहा कि देश आज खतरनाक दौर से गुजर रहा है. बोर्डर पर सैनिक मारे जा रहें है, घर में किसान और व्यापारी मर रहें है. और जनता लाईन खड़ी है. उन्होंने कहा कि 6 नवंबर को नोटबंदी किया गया आतंकवादियों व नक्सलियों के पास कालेधन को बंद करने के लिए. लेकिन अबतक कोई भी भ्रष्टाचारी को या कालेधन कारोबारी को सरकार अभी तक नही पकड़ पाई.

उपमुख्यमंत्री आज प्रदेश राजद कार्यालय में किसान नेता व पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे. तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी कालेधन रखने वालों को खुली छूट दे दी कि आप आओं पैसा जमा करो तथा 50प्रतिशत सरकार का और 50 प्रतिशत कालाधन रखने वालों का. मैं कहता हू कि कालाधन रखने वालों को जेल भेजना चाहिए.प्रधानमंत्री जी देशभक्ति की बात करते है दूसरा कोई केंद्र सरकार के खिलाफ बोलता है वह देशद्रोही हो जाता है. देशभक्ति करने का ठेका सिर्फ भाजपा वालों ने ले रखा है. ये कर्जा किसे माफ करते है अडानी का अंबानी का, विजय माल्या का लेकिन कर्ज माफी होनी चाहिए किसानों का जो तो करते नहीं. तेजस्वी ने कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा नोटबंदी किया गया जिससे देश की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है. आज देश के किसानों को पैसे के अभाव में बीज एवं खाद नहीं मिल रहा है जिससे गेहूं की बोआई करने में देश के किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. देश के कल कारखानों में काम करने वाले मजदूरों को नोटबंदी के कारण काम मिलना बंद हो गया है जिससे मजदूर पलायन कर रहे हैं.      तेजस्वी ने कहा कि कैश लेस कैश लेस की बात अभी हो रही है. लेकिन जब यूपी चुनाव आयेगा तो तो दंगा भी करायेंगे.आज देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है हमलोगों को सजग रहने की जरूरत है. जयंती समारोह को प्रदेश राजद अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव सहित कई नेताओं ने संबोधित किया.

 

LEAVE A REPLY