संवाददाता.गया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को हेलीकाप्टर से भभुआ से गया पहुंचे. गया एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से बोधगया पहुंचे, जहां उन्होंने सर्वप्रथम विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध की पूजा की.
मंदिर के भ्रमण के बाद मुख्ययमंत्री कालचक्र मैदान का निरीक्षण किया और कालचक्र मैदान में की जा रही व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की. मुख्यमंत्री इस दौरान कालचक्र मैदान के निकट आयोजन समिति के किचेन का मुआयना भी किया. तथा नोड-२ और मगध विश्वद्यिालय परिसर में टेंट सिटी के रूप में बने आवासन स्थलों का मुआयना किया. इस अवसर पर प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा के अलावा बिहार के मुख्य सचिव, गृह,स्वास्थ्य,सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग,पर्यटन,नगर विकास, सहित ११ विभागों के प्रधान सचिव उपस्थित थे.मुख्यमंत्री ने आवश्यक निर्देश भी दिया. मुख्यमंत्री ने बोधगया के विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर के बोधिवृछ की पूजा भी की.