संवाददाता.रांची.रांची की निर्भया को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर सिल्ली के विधायक अमित कुमार देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिले और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने गृह मंत्री से मामले की सीबीआई जांच कराने, हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी सजा देने की मांग की है। मालूम हो कि रांची की निर्भया की पिछले दिन बलात्कार के बाद हत्या कर उसके शव को जला दिया गया था। वह सिल्ली की ही रहने वाली थी और रांची में बूटी मोड़ के पास स्थित एक घर में रह कर स्थानीय निजी कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रही थी। बूटी मोड़ के पास घर में बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर शव को जला दिया गया था।
इस मामले की जांच के लिए एसआईटी भी बनायी गयी है। लेकिन पुलिस अबतक लकीर ही पीट रही है और घटना को अंजाम देने वाले किसी अपराधी की अबतक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। अपराधियों की अबतक गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। झारखंड में सभी जगह लोग अपने-अपने तरीके से गुस्से का इजहार कर रहे हैं। विरोध मार्च, रैली और कैंडल मार्च का सिलसिला यहां चल रहा है।