कल्याण विभाग के बालिका विद्यालयों की चाक-चौबंद होगी सुरक्षा-व्यवस्था-लुईस मरांडी

1043
0
SHARE

dsc-2-1

संवाददाता.रांची. झारखंड की समाज कल्याण, बाल एवं महिला विकास मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि झारखंड में कल्याण विभाग की ओर से संचालित सभी बालिका आवासीय विद्यालयों की सुरक्षा चाक-चैबंद होगी। बालिका विद्यालयों में स्वच्छता के खास उपाय किये जाएंगे। मंत्री डॉ लुईस मरांडी गुरुवार को रांची के मोरहाबादी स्थित कल्याण कॉन्प्लेक्स में आयोजित कल्याण सम्मान समारोह में लोगों को संबोधित कर रही थीं।

समारोह में उन्होंने मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों, शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया।कल्याण मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आवासीय विद्यालय की निगरानी कर रही है और वहां की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।कल्याण विभाग के स्कूलों में बेहतर शिक्षा के लिए नयी तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। दसवीं और बारहवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों  के लिए  विज्ञान, गणित और अंग्रेजी में विशेष कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY