इशिता स्वाति. पटना.डीपीएस वर्ल्ड स्कूल में सना बॉर्न टू डांस एकेडमी द्वारा आयोजित 6 दिवसीय डांस वर्कशॉप सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ.इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण थे डीआईडी फेम के संतुष्ट कंसारा और डांस प्लस फेम के सुशांत खत्री.यह कार्यक्रम डीपीएस वर्ल्ड स्कूल द्वारा प्रायोजित था.
कार्यक्रम के ग्रैन्ड फिनाले का उदघाटन डीपीएस की प्राचार्या ममता मेहरोत्रा और कला-संस्कृति विभाग के सचिव चैतन्य प्रसाद द्वारा दीप प्रज्वलित कर हुआ.डीपीएस स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गान के बाद वर्कशॉप में शामिल हुए बच्चों द्वारा डांस की प्रस्तुति की गई.वर्कशॉप में शामिल बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया.विशेष मांग पर डांस का प्रशिक्षण देने वाले संतुष्ट कंसारा व सुशांत खत्री ने डांस की प्रस्तुति दी.अंत में संतुष्ट कंसारा ने इस आयोजन के लिए डीपीएस की प्रचार्या ममता मेहरोत्रा,सना डांस एकेडमी की नीलम सिंह,बॉर्न टू डांस एकेडमी के राकेश राज को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे इस तरह के आयोजन में बार बार आना चाहेंगें.उन्होंने कहा कि बिहार में टैलेन्ट की कमी नहीं है और चाहेंगें कि यहां के टैलेन्ट को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने में मेरी भूमिका भी हो.