चतरा में अफीम की खेती को किया गया नष्ट

1830
0
SHARE

dsc-55

संवाददाता.चतरा.पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा के निर्देश पर गुरुवार को थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने प्रतापपुर थानान्तर्गत नौकडीह (हारा) गाँव के कई खेतो में लगे अफीम की खेती को नष्ट किया.  पुलिस ने इस दौरान ग्रामीणों से कहा कि जहां कहीं भी अफीम की खेती की जा रही है, उसे नष्ट कर दें. ग्रामीणों से कहा गया कि वे साग-सब्जियों की खेती करें और फसल लगायें.

ग्रामीणों को चेतावनी दी गयी कि अफीम की खेती स्वयं नष्ट करे नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी और वे कोर्ट-कचहरी के चक्कर में उलझ कर रह जाएंगे. ग्रामीणों ने शेष बची अफीम की खेती को तीन दिनों के अंदर नष्ट करने की बात कही. दूसरी ओर कुंदा थानान्तर्गत कुशम्भ व मोहनपुर गांवों के समीप जंगल में नदी किनारे दो एकड़ में अभियान चलाकर अफीम की खेती को पुलिस ने नष्ट किया.

LEAVE A REPLY