अंत हो गया जयललिता के करिश्मे का

915
0
SHARE

jayalalitha-dead-reasons-revealed-by-apollo-hospital

चेन्नई.तमिलनाडु की राजनीति में संघर्ष के बलबूते 6 बार मुख्यमंत्री रहीं जयललिता अपने जीवन के संघर्ष में अंतत: हार गई और सोमवार रात 11.30 बजे तमिलनाडु का रोती बिलखती जनता को छोड़कर हमेशा के लिए चली गई.

विगत 75 दिनों से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में ईलाज करा रही जयललिता को बचाने के आखिरी 31 घंटे देश के बड़े बड़े डॉक्टर जुटे रहे लेकिन बचा नहीं पाए.तमिलनाडु में लोककल्याणकारी कार्यों के कारण अम्मा के रुप में चर्चित जयललिता के निधन की खबर से पूरे तमिलनाडु में शोक की लहर दौड़ गई.जयललिता के निधन के बाद एआईडीएमके विधायकों द्वारा नेता चुने गए पन्नीरसेल्वम को रात 1.23 बजे सीएम पद की शपथ दिलाई गई.

तमिलनाडु के पूर्व सीएम एमजीआर के विरासत के रुप में जयललिता को राजनीति में प्रवेश मिला था.उससे पूर्व जयललिता तमिल फिल्मों की स्टार थी.फिल्मों में भी एमजीआर का उन्हें भरपूर सहयोग मिला.बल्कि फिल्मों में दोनों की जोड़ी काफी सफल रही.दोनों ने एक साथ 28 फिल्में की जिसमें 24 सिल्वर जुबली रही.

LEAVE A REPLY