संवाददाता.रांची. राज्य सरकार ने मंगलवार को 15 आईपीएस और पांच राज्य पुलिस सेवा के अफसरों का तबादला किया है. कई जिलों में नए एसपी की तैनाती की गई है. इस संबंध में सरकार के उप सचिव शेखर जमुआर की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.
जामताड़ा के एसपी मनोज कुमार को एसीबी का एसपी बनाया गया है.
पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) के एसपी माइकेल राज एस स्पेशल ब्रांच भेजे गए.
पलामू के एसपी पटेल मयूर कन्हैयालाल स्पेशल ब्रांच के एसपी बनाए गए.
रेल जमशेदपुर के एसपी मृत्युंजय किशोर मित्तू एससीआरबी के एसपी होंगे.
खूंटी के एसपी अनीश गुप्ता पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) के एसपी बनाए गए.
रामगढ़ के एसपी डॉ. एम तमिल वाणन राज्यपाल के परिसहाय (पुलिस) होंगे.
सरायकेला-खरसांवा के एसपी इंद्रजीत महथा पलामू के एसपी बनाए गए.
गोड्डा के एसपी संजीव कुमार सरायकेला-खरसांवा के एसपी बनाए गए.
जैप 6 जमशेदपुर और IRB 2 चाईबासा के कमांडेंट शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल जमशेदपुर के ग्रामीण एसपी बनाए गए.एसीबी के एसपी आलोक गढ़वा के एसपी बनाए गए.
स्पेशल ब्रांच के एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा खूंटी के एसपी बनाए गए.सीआईडी की एसपी जया रॉय जामताड़ा की नई एसपी होंगी.गढ़वा के एसपी प्रियदर्शी आलोक रामगढ़ के एसपी बनाए गए.जमशेदपुर के ग्रामीण एसपी मो. अर्शी रेल जमशेदपुर के एसपी होंगे.राज्यपाल के परिसहाय (पुलिस) हरिलाल चौहान गोड्डा के एसपी होंगे.राज्य पुलिस सेवा के भी 5 अधिकारियों का तबादला किया गया है.RB 1 जामताड़ा के कमांडेंट ब्रजमोहन पासवान को एसपी सीआईडी बनाया गया है.
सरायकेला-खरसांवा के एएसपी (अभियान) अंबर लकड़ा को IRB 1 जामताड़ा का कमांडेंट बनाया गया है.स्पेशल ब्रांच के एएसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को एटीएस का प्रभारी एसपी बनाया गया है.एएसपी सीआईडी अनुरंजन किस्पोट्टा को एसटीएफ (झारखंड जगुआर) का प्रभारी एसपी बनाया गया है.कोडरमा के एएसपी (अभियान) मणिलाल मंडल को JAP 8 लेस्लीगंज, पलामू का प्रभारी कमांडेंट बनाया गया है.