विशेष संवाददाता.पटना.जनता के मिजाज को देखते हुए विपक्षी पार्टियां बैकफुट पर आ गई और 28 नवम्बर को घोषित भारत बंद को जनाक्रोश दिवस में बदल दिया गया. विपक्षी पार्टियों में जदयू और बीजद पहले ही नोटबंदी का समर्थन कर अपनी मंशा जाहिर कर दी थी.
जनता के मिजाज और विपक्ष में बिखराव को देखते हुए भारतबंद पर यूटर्न लेते हुए पहले कांग्रेस फिर बाद में राजद ने जन आक्रोश दिवस मनाने का निर्णय अंतिम समय में लिया.उधर झारखंड की विपक्षी पार्टियों ने भी बंद से यूटर्न लेते हुए आक्रोश दिवस मनाने का निर्मय लिया.कुल मिलाकर यह बंद सिर्फ वामदलों का बंद मनकर रह गया.देश के विभिन्न शहरों में दूकानदारों ने बंद का विरोध करते हुए दूकान दो घंटे अधिक खोलने का निर्णय लिया.
नोटबंदी के विरोध में आज कांग्रेस नेताओं व राजद नेताओं ने आक्रोश मार्च निकाला तो वाम दलों के कार्यकर्ताओं ने जगह जगह ट्रेन रोककर बंद को सफल बनाने का प्रयास किया.