संवाददाता.पटना.नोटबंदी के निर्णय का एक बार फिर प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बेनामी संपत्ति के मामले में भी तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि यही सही समय है.उन्होंने गलत तरीके से संपत्ति अर्जित करने वालों की आलोचना करते हुए कहा कि यह एक प्रकार की बीमारी है.मुख्यमंत्री अधिवेशन भवन में मद्य निषेध दिवस कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए एक बार फिर शराबबंदी को राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने की आवश्यकता पर बल दिया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में शराबबंदी का निर्णय अटल है.इसमें किसी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी.जो शराब के बिना नहीं रह सकते वे राज्य के बाहर चले जाएं.मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अगले साल से 26 नवंबर को नशामक्ति दिवस मनेगा। शराबबंदी को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए 21 जनवरी से 22 मार्च तक दूसरा चरण का अभियान चलेगा। 21 जनवरी को बिहार में दुनिया की सबसे लंबी मानव शृंखला बनेगी, जिसमें हमलोग भी एक-दूसरे का हाथ पकड़े 45 मिनट खड़े रहेंगे। दुनिया को एक संदेश देंगे।