संवाददाता.मोतिहारी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने निश्चय यात्रा के दूसरे दिन पूर्वी चंपारण के अरेराज पहुंचे. सीएम वहां वार्ड नंबर तीन में नाली-गली शहरी योजना का निरीक्षण किया और अरेराज में कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन किया.
वहां मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से योजनाओं के बारे में बात की और साथ ही लोगों से शराबबंदी के बाद बदले माहौल पर प्रतिक्रिया भी लिया. मुख्यमंत्री देर शाम वहां से मुजफ्फरपुरके लिये रवाना हो गए.रास्ते में पूर्वी चंपारण में जिला मुख्यालय मोतिहारी में कई तरह के कार्यक्रमों में भी देर शाम शामिल होंगे. मुख्यमंत्री ने अरेराज में कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन किया. इस मौकेपर तमाम पदाधिकारी और पार्टी के नेता मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से कपूर पंचायत पहुंचे हैं. निरीक्षण करने के बाद सीएम जिला मुख्यालय स्कूल मैदान में चेतना सभा को संबोधित करेंगे.साथ ही इसके बाद लोक शिकायत निवारण कार्यालय का निरीक्षण व अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.