500-1000 के नोट बंद होने से बाजार में अफरा तफरी का माहौल

1250
0
SHARE

jobs-1467275950

संवाददाता.पटना/रांची.500 और 1000 के नोट बंद होने से बिहार व झारखंड में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई है. कल देर रात तक एटीएम पर भीड़ लगी रही क्योंकि समाचार आने के बाद ही लोग एटीएम पर जमा होने लगे और 100 का नोट निकालने के लिए छोटी छोटी रकम निकालने लगे.पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें लग गई.आज सुबह से लोग परेशान दिखे.परेशानी का सबसे बड़ा कारण यह बना कि रेलवे,पेट्रोल पंपों,प्राइवेट नर्सिंग होम,दवा दूकान आदि स्थानों पर भी 500 व 1000 के नोट लेने से इंकार किए जा रहे थे.

पटना से लेकर रांची एवं बिहार-झारखंड के अन्य शहरों से मिली जानकारी के अनुसार प्राइवेट नर्सिंग होम या डाक्टरों के क्लिनिक खाली खाली नजर आए.बहुत इमरजेंसी वाले पेसेंट ही डॉक्टरों के यहां पहुंचे.पूछे जाने पर कई लोगों ने बताया इन स्थानों पर भी 500 व 100 के नोट नहीं लिए जा रहे हैं.

चुंकि महीने की शुरूआत है और लोग दीपावली व छठ से निपटने के बाद महीने भर के राशन या अन्य जरूरी सामान खरीदने के मूड में थे और बैंको से पैसे निकाल रखे थे उनके सामने परेशानी आ गई.हालांकि कल पीएम की घोषणा के बाद बिहार-झारखंड में बिग बाजार ने अपने सभी स्टोर को रात 12 बजे तक खोला.और बड़ी संख्या में लोगों ने महीने के राशन व अन्य सामान खरीदे.लेकिन बिग बाजार से वैसे लोग ही खरीदारी कर पाए जिनके आवास से बिग बाजार का स्टोर करीब है या जिनके पास अपनी गाड़ी है.स्वाभाविक है कि इसका लाभ बहुत कम लोगों ने उठाया इसलिए आज रोजाना की जरूरत के सामान के लिए अफरा तफरी का माहौल देखा गया.

LEAVE A REPLY