निशिकांत सिंह.पटना.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज उत्तर प्रदेश मामले पर अपने पार्टी के स्टैंड को साफ कर दिया.उत्तर प्रदेश में महागठबंधन के सवाल पर उन्होंने साफ कहा कि महागठबंधन वहां तभी होगा जब बसपा और सपा एक साथ होंगे.उतर प्रदेश में जो भी होगा गठबंधन होगा.
राष्ट्रीय लोक दल से बातचीत के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां तक राष्ट्रीय लोक दल का सवाल है, फरवरी में भी बातचीत हुयी थी परन्तु बात आगे नहीं बढ़ी. पुनः बातचीत हुयी है परन्तु कोई अंतिम स्वरूप नहीं तैयार हुआ है. उतर प्रदेश में चुनावी गठबंधन के लिये कांग्रेस से बातचीत पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के साथ कोई बातचीत नहीं हुयी है. पहल तो कांग्रेस पार्टी को करनी होगी.कांग्रेस बड़ी पार्टी है.समाजवादी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तो समाजवादी पार्टी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ही हैं. समाजवादी पार्टी का विवाद मुलायम सिंह यादव सुलझा लेंगे, वे एक वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के विरूद्ध मोर्चा बनाने की पहल जदयू की तरफ से हमेशा होती रही है.तृणमूल कांग्रेस और बीजू जनता दल से संबंध पर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि प. बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हमेशा सम्पर्क में रहता हूं.उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से हमारे संबंध काफी अच्छे हैं.