संवाददाता.पटना. जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि सीमा पर बिहार के सैनिक शहीद हो रहे हैं और उनके परिजनों की आंसू पोंछने की फुर्सत राजद प्रमुख लालू यादव व जदयू प्रमुख नीतीश कुमार के पास नहीं है.
सांसद श्री यादव ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के शहीद हुए वैशाली जिले की गोविंदपुर पंचायत के चखजे गांव के निवासी शहीद राजीव कुमार राय के परिजनों से मुलाकात की और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने शहीद की दोनों बेटियों की शादी के लिए दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की. इसके साथ ही बच्चों की पढ़ाई के लिए प्रतिमाह 10 हजार रुपये देने की भी घोषणा की. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सत्तारूढ़ राजद व जदयू के नेताओं को बिहार की कोई चिंता नहीं है. गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से दर्जन भर लोग मारे गए. छपरा में सांप्रदायिक हिंसा फैली, लेकिन दोनों भाइयों ने पीडि़तों का दर्द बांटने की कोशिश नहीं की.
सांसद ने कहा कि लालू यादव व नीतीश कुमार को सिर्फ अपनी सत्ता की चिंता है. अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है. यही कारण है कि बिहार में अपराध चरम पर है और कानून व्यवस्था मजाक बन गयी है. उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी (लो) जनता के मान-सम्मान और स्वाभिमान के लिए राज्यव्यापी अभियान चलाएगी.