संवाददाता.पटना.भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने गंगा नदी पर साहेबगंज-मनिहारी पुल के निर्माण की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कैबिनेट कमिटी आफ इकोनोमिक अफेयर के द्वारा झारखंड के साहिबगंज बायपास से बिहार के मनिहारी बायपास को जोड़ने के लिए गंगा नदी पर फोर लेन ब्रीज के निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने पर प्रधानमंत्री समेत केन्द्रीय कैबिनेट का आभार जताया है.
श्री यादव ने कहा कि 22 किलोमीटर की इस परियोजना पर 1957.77 करोड़ रुपए खर्च होने हैं. पुल निर्माण के उपरांत बिहार एवं झारखंड के लोगों के समय व धनराशि की बचत के साथ ही यातायात की समस्या का समाधान हो सकेगा. यातायात सुगम होने से बिहार में आधारभूत संरचनाओं के विकास में मदद मिलेगी और विकास के मार्ग खुलेंगे. बिहार की आर्थिक और सामाजिक प्रगति में यह पुल सेतु का काम करेगी.
श्री यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार बिहार के विकास में हर संभव सहायता के अपने संकल्प पर कायम है. अल्पावधि में ही गंगा नदी पर कई पुलों का उद्घाटन हो चुका है और कई के निर्माण की प्रक्रिया जारी है.साहेबगंज-मनिहारी पुल के लिए स्वीकृति और राशि की घोषणा से विकास को नया आयाम मिलेगा.