संवाददाता.पटना. वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि बारिश ने त्योहारों में साफ-सफाई के सरकारी दावों की पोल-पट्टी खोल दी. हिन्दुओं के पावन पर्व दशहरा में भी पटना बजबजा रहा है और श्रद्धालुओं का उत्साह फीका पड़ चुका है. बार-बार शहर की साफ-सफाई और पटना सिटी में प्रकाशोत्सव की तैयारियां समय पर पूर्ण करने के आग्रह के बावजूद न तो सरकारी अमले-जमले की नींद टूटी, न ही मुख्यमंत्री नीतीश जी की. फलस्वरूप आज दशहरा जैसे पर्व पर भी शहरवासी नारकीय स्थिति झेलने को विवश है.
श्री यादव ने कहा कि स्थिति इतनी बदतर है कि दुर्गा मां के पंडालों तक जाने के रास्ते कीचड़ से सने हैं. नालों का पानी और गंदगी सड़कों पर फैला हुआ हुआ है. मारुफगंज की बड़ी देवी जी, दलहट्टा देवी जी, रानीपुर की काली जी, चौकशिकारपुर-गुरू गोविंद सिंह पथ, छोटी पटनदेवी सहित अन्य दुर्गा मां पंडालों में जाने के रास्ते कीचड़ से सने हैं. रास्ते चलने लायक नहीं रह गये हैं. कई बार इन क्षेत्रों की साफ-सफाई और प्रकाशोत्सव की तैयारियां त्योहारों से पूर्व कराने का आग्रह अपने स्तर से किया. बावजूद इसके सरकारी तंत्र के द्वारा बरती गयी शिथिलता और लाटसाहबी के कारण स्थिति जस की तस बनी रही. सरकार त्योहारों की तैयारी का थोथा दावा करती रही. पर थोड़ी बारिश ने ही दावों की सच्चायी सामने ला दी. खामियाजा पटनावासियों व श्रद्धालुओं को भुगतना पड़ रहा है.