संवाददाता.सिवान.राजद के पूर्व सांसद व बाहुबली शहाबुद्दीन को राज्य के बाहर किसी जेल में भेजने की सुप्रीम कोर्ट से मांग की गई है.चंदा बाबू ने,जिनके तीन जवान बेटों की हत्या के आरोप शहाबुद्दीन पर है,सुप्रीम कोर्ट में इस आशय की याचिका दायर की है.चंदा बाबू के तीन जवान बेटों में दो की हत्या तेजाब से नहलाकर किया गया था ओर एक की हत्या गोली मारकर की गई थी.तीनों हत्याकांड में शहाबुद्दीन आरोपित है.
चंदा बाबू की तरफ से बरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर शहाबुद्दीन को बिहार के बाहर किसी जेल में अन्यत्र स्थानांतरिक करने की मांग की है. याचिका में उन्हें राज्य से बाहर भेजने की मांग करते हुए कहा गया है कि इसका असर मुकदमों की सुनवाई पर नहीं पड़ेगा. क्योंकि सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग से भी हो सकती है.
विदित हो कि सिवान के चर्चित एसिड बाथ डबल मर्डर में शहाबुद्दीन को निचली अदालत ने उम्र कैद की सजा दे चुकी है. इस मामले में मृतकों के भाई राजीव रौशन की हत्या में भी शहाबुद्दीन आरोपी है.