संवाददाता.पटना.नाबालिक से रेप के आरोपी राजद विधायक राजबल्लभ यादव ने अपने नेता लालू प्रसाद से मुलाकाल की है. दोनों नेताओं के बीच करीब दो घंटे तक बातचीत हुई. राजबल्लभ यादव को अभी कुछ दिन पहले पटना हाईकोर्ट से जमानत मिली है और राज्य सरकार ने उनकी जमानत के विरूद्ध में सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की है. ऐसे में इस मुलाकात ने महागठबंधन की राजनीति में भूचाल ला दिया है.
लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद राजबल्लभ यादव ने मुंछ पर हाथ फेरते हुए कहा लालू हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष है. और हम दुर्गा पूजा के अवसर पर बधाई देने के लिए पार्टी अध्यक्ष के यहां गए. उनसे मिले और बधाई दी. राजबल्लभ यादव ने कहा कि मैने लालू यादव से कोई मदद नहीं मांगी है. मुझपर लगे सभी आरोप बेबुनियाद है.
बिहार सरकार के सुप्रीम कोर्ट जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार का एक सिस्टम होता है. नीतीश कुमार सुप्रीम कोर्ट नहीं गए है. मुझे सरकार से कोई शिकायत नहीं है. सरकार एक सिस्टम है आपलोग सिस्टम को चलने दिजिए. मुझे नीतीश कुमार और लालू यादव से कोई शिकायत नहीं है.हम नीतीश कुमार से भी मिल सकते है.