संवाददाता.पटना.नाबालिक से बलात्कार के आरोपी राजद विधायक राजबल्लभ यादव की जमानत के खिलाफ राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है. जमानत को रद्द करने की अपील सुप्रीम कोर्ट से की है. रविवार को राजबल्लभ यादव नवादा मंडलकारा से बाहर निकले थे.
जेल से निकलने के बाद राजबल्लभ ने पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट कहा कि अब मैं आपकी हिरासत में नहीं हूं. अपकी सुरक्षा की जरूरत नहीं है. विधायक ने कहा कि न्यायालय पर उन्हें आस्था है. राजबव्वभ यादव के खिलाफ सरकार ने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात पर उन्होंने कहा कि यह न्यायिक प्रक्रिया है. सरकार कभीं भी जा सकती है. बहुत जल्द लोगों के सामने सच्चाई आ जाएगी.
राजबल्लभ यादव को पटना हाईकोर्ट में न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी की एकल पीठ ने नाबालिक से दुष्कर्म मामले में जेल बंद विधायक को जमानत दी थी. जमानत में दलील दी गई थी कि पीड़िता के द्वारा पुलिस के समक्ष दिए गए बयान और अदालत में दिए गए बयान में अंतर है.