निशिकांत सिंह.पटना.इंटर टॉपर घोटाला के बाद सरकार बिहार बोर्ड से संबद्ध सभी कॉलेजों की जांच पड़ताल में जुटी है. बोर्ड ने अभी तक 100 से अधिक कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी है. ये वे प्राइवेट कॉलेज थे जिन्हें पूर्व बोर्ड अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद ने मान्यता प्रदान की थी तथा गलत तरीके से मान्यता प्राप्त कर ली थी.इसके अलावा 144 कॉलेजों पर भी मान्यता की तलवार लटक रही है.
संवाददाता सम्मेलन के दौरान बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि अभी भी 144 नए कॉलेजों की जांच बोर्ड द्वारा की जा रही है. बोर्ड ने उन्हें नोटिस भी दिया गया है तथा उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. जांच में इन कॉलेजों के खिलाफ साक्ष्य मिले है. कॉलेजों को नेटिस भेजकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है.
आनंदकिशोर ने बताया कि कॉलेजों की तरफ से संतोष जनक जबाब नहीं मिलने पर बोर्ड के नियम के अनुसार उनपर कार्रवाई की जाएगी. बोर्ड द्वारा इन सभी कॉलेजों की मान्यता भी रद्द की जा सकती है. इससे पूर्व भी बोर्ड ने दर्जनों कॉलेजों की मान्यता रद्द की है. इनमें से कई ऐसे कॉलेज थे जो गैरेज और चाय की दुकानों में चल रहे थे.