मां से मिलने प्रोटोकॉल तोड़कर घर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

1227
0
SHARE

modi10_1474084941

अहमदाबाद.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 66वें जन्मदिन पर सुबह गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से मिलने पहुंच गए. वे करीब आधा घंटा मां के साथ रहे. इस दौरान पूरे वक्त उनका हाथ थामें रहें. मां के घर वे प्रोटोकॉल तोड़कर लंबे काफिले के बगैर ही पहुंचे.

इससे पहले मोदी शुक्रवार रात अहमदाबाद आए. प्रधानमंत्री बनने के बाद वे तीसरी बार मां से मिलने पहुंचे. मुलाकात के बाद मोदी ने ट्वीट किया- मां की ममता,मां का आशीर्वाद जीवन की जड़ी-बूटी है. मोदी की मां उनके भाई पंकज के घर रहती है. यहां सुबह सवा सात बजे मोदी एक कार में बैठकर पहुंचे. वे हाफ कुर्ता पहने हुए थे. उनकी मां सोफे पर बैठी थी. आते ही मोदी ने मां के पैर छुए. हीराबेन ने उन्हें हाथ में कुछ दिया. इसके बाद मोदी अपनी मां की दाहिनी तरफ बैठ गए. मोदी पूरे वक्त उनका हाथ थामे हुए थे.

प्रधानमंत्री प्रोटोकॉल तोड़कर अपने अपने मां से मिलने पहुंचे. मोदी के काफिले में आमतौर पर 20 से ज्यादा कारें रहती है, जिनमें सिक्यूरिटी पर्सनल स्टाफ से लेकर एंबुलेंस तक शामिल होता है. मोदी इतने बड़े काफिले के बगैर मां से मिलने पहुंचे. वे एक एसयूवी में सवार थे. पूरे रास्ते को नाकेबंदी कर दी गई थी. मोदी की गाड़ी के आगे या पीछे काफिले की कोई कार मौजूद नहीं थी.

 

 

LEAVE A REPLY