शहाबुद्दीन के स्वागत में शामिल था पत्रकार-हत्याकांड का आरोपी

900
0
SHARE

14291669_1155924777779978_4834248739064012903_n

संवाददाता.सीवान.पूर्व राजद सांसद व बाहुबली मो. शहाबुद्दीन का विवादों से ऐसा नाता है जो कभी साथ नहीं छोड़ता है.ताजा विवाद उनके भागलपुर जेल से रिहाई के दिन का है. जिस दिन भागलपुर जेल से शहाबुद्दीन की रिहाई हुई थी उस दिन शहाबुद्दीन के साथ पत्रकार राजदेव की हत्या का आरोपी मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी भी भागलपुर जेल के बाहर शहाबुद्दीन के साथ दिखा था.

मालूम हो कि बंटी, पत्रकार हत्याकांड केस में फरार चल रहा है. जब शहाबुद्दीन जेल से निकलकर मीडिया से बात कर रहे थे उस वक्त हत्या का आरोपी मोहम्मद कैफ शहाबुद्दीन के साथ खड़ा था.पत्रकार हत्याकांड के आरोपी मो कैफ शहाबुद्दीन के आगवानी करने भागलपुर गया था और वह शहाबुद्दीन के काफिले में शामिल था लेकिन उसे पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी. पत्रकार राजदेव की हत्या सिवान में हुआ था.सिवान एसपी सौरभ श्रेष्ठ के अनुसार मो. कैफ पत्रकार हत्याकांड के साजिशकर्ता था. वह फरार घोषित है. शहाबुद्दीन के जेल से बाहर आने के बाद से सरकार की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रहा है.

LEAVE A REPLY