संवाददाता.पटना. एनडीए नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल से मिलकर शहाबुद्दीन मामले में सार्थक हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि शहाबुद्दीन के बाहर आने से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और बिहार में भय और आतंक का माहौल व्याप्त हो गया है.
एनडीए नेताओं ने राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में यह मांग की कि शहाबुद्दीन पर सीसीए लगाकर अविलंब जेल में बंद किया जाए और जब तक सीसीए की प्रक्रिया पूरी हो तबतक उन्हें बिहार बदर किया जाए.इसके अलावा शहाबुद्दीन से जुड़े सारे मामले की स्पीडी ट्रायल करने,शहाबुद्दीन को मिली जमानत के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा अविलंब सुप्रीम कोर्ट में अपील करने,शहाबुद्दीन से पीड़ित तमाम लोगों व परिवारों को सुरक्षा प्रदान करने आदि की मांग एनडीए नेताओं ने की.
एनडीए प्रतिनिधि मंडल में भाजपा के सुशील मोदी,प्रेम कुमार,नंदकिशोर यादव,सुधीर कुमार शर्मा,संजय मयूख,हम की ओर से वृषिण पटेल,दानिश रिजवान और रालोसपा के सांसद राम कुमार शर्मा आदि शामिल थे.