निशिकांत सिंह.पटना.बिहार में शराबबंदी का विरोध कर रहे लोगों के लिये बुरी खबर.आशा के अनुरूप महामहिम राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने आज नीतीश कुमार के नये शराबबंदी कानून को मंजूरी दे दी.इससे संबंधित विधान मंडल से पारित विधेयक पर राज्यपाल की स्वीकृति मिल गई.
गौरतलब है कि राज्यपाल के पास पिछले सवा महीने से यह विधेयक मंजूरी के इंतजार में पड़ा था. इस संबंध में कुछ राजनीतिक पंडितों को आशंका थी कि कहीं महामहिम इस विधेयक को खटाई में ना डाल दें. बिहार विधानसभा के वर्षाकालीन सत्र में शराबबंदी कानून से संबंधित विधेयक विधानमंडल द्वारा पारित किया गया था जो राजभवन की मंजूरी के लिए लटका हुआ था. राजभवन की मंजूरी के बाद कानून पूर्णतः लागू हो जाएगा.
राजनीतिक गलियारे में इस विधेयक के लंबित होने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी कि यह विधेयक क्यों लंबित है? आज नये शराबबंदी कानून पर राजभवन से मंजूरी मिलने के बाद इस कानून के लागू होने का रास्ता साफ हो गया और तमाम कायासों पर विराम लाते हुए राज्यपाल ने इसे अपनी मंजूरी दे दी.