संवाददाता.गोपालगंज.पिछले दिनों गोपालगंज में 19 लोगों की मौत जहरीली शराब से ही हुई थी.इसकी पुष्टि बेसरा जांच रिपोर्ट में हुई है. गोपालगंज में जहरीली शराब से मौत के मामले में तीन बेसरा की जांच पूरी कर ली गई है. एफएसएल में हुई जांच के दौरान इसमें खतरनाक मिथाइल अल्कोहल होने की पुष्टि हुई है.
सूत्रों के अनुसार बुधवार की शाम एफएसएल जांच रिपोर्ट न्यायालय और गोपालगंज एसपी को भेज दी गई है. गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से 19 लोगों की मौत हुई थी. पोस्टमार्टम के बाद सुरक्षित रखे गए बेसरा के लिए एफएसएल भेजे गए. फिलहाल एक दर्जन बेसरा की जांच एसएफएल में हो रही है. बाकि के बेसरा अभी जांच के लिए एफएसएल नहीं पहुंचे है. इनमें से तीन बेसरा की जांच पूरी हो गई है.इनमें मिथाइल अल्कोहल मिलने की पुष्टि हुई है. जानकारों के मुताबिक मिथाइल अल्कोहल की वजह से ही मौत हुई है. मिथाइल अल्कोहल शरीर में जहर का काम करता है. इसी वजह से फार्मिक एसिड बनता है जिससे आंखों की भी रौशनी चली जाती है.